Tuesday, 25 December 2007

निमंत्रण

मीडिया दूसरों की खबरें रखता है पर उसे अकसर अपनी खबर नहीं होती। यहां अधिकतर लोग भ्रम में जीते हैं और कड़वे सच से दूर भागने की कोशिश करते हैं। यह जानते हुए कि इससे दूर नहीं भागा जा सकता है। इस ब्लाग के माध्यम से हम इसी सच को देखने और दूसरों को भी दिखाने की कोशिश कर सकते हैं। इस उद्देश्य में आप सभी आमंत्रित हैं। इस ब्लाग पर मेंबर बनें और अपनी बात रखें। मेंबर बनने के लिए bambam.बिहारी@जीमेल.com पर मेल करें।
आपका
बमबम बिहारी

No comments: